छात्र जीवन से डॉ. दयाशंकर मिश्र सक्रिय है राजनीति में, बिना चुनाव लड़े बनाए गए राज्यमंत्री...

Dr. Dayashankar Mishra is active in politics since student life, Minister of State was made without contesting elections. योगी के मंत्रिमंडल में बिना चुनाव लड़े वाराणसी से चर्चित चेहरा दयाशंकर मिश्र दयालु को राज्यमंत्री बनाया गया है. वह छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं.

छात्र जीवन से डॉ. दयाशंकर मिश्र सक्रिय है राजनीति में, बिना चुनाव लड़े बनाए गए राज्यमंत्री...
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का शपथ ग्रहण करते डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु।

वाराणसी,भदैनी मिरर। योगी सरकार के चौकाने वाले निर्णय में वाराणसी के डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु बिना चुनाव लड़े ही राज्यमंत्री बनाये गये है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु वनस्पति विज्ञान से स्नातकोत्तर और पीएचडी है। वर्तमान में वाराणसी डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य है।

दयाशंकर मिश्र कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरूआत की। छात्र राजनीति और युवा कांग्रेस के कद्दावर नेता के रूप में उभरे और भाजपा को शहर दक्षिणी विधानसभा में दो बार कड़ी टक्कर दी और दूसरे स्थान पर चुनावों में रहे। कांग्रेस से मोहभंग होने के बाद 2014 में भाजपा में शामिल हुए। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाये गये। परिवार में पत्नी सुकन्या मिश्र, इंजीनियर पुत्र और चिकित्सक पुत्री है। मूल रूप से सिधौना गाजीपुर के निवासी डॉ मिश्र के पिता रेलवे में सेवारत रहे। वाराणसी सहित पूर्वांचल में दयालु गुरु के नाम से चर्चित है। पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज में मिश्र की गहरी पैठ मानी जाती है। डॉ मिश्र के राज्यमंत्री बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।