ट्रामा सेंटर में पैसे का बंदरबांट! कांग्रेस का अल्टीमेटम ट्रामा सेंटर प्रभारी पर हो 48 घंटे में कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए जारी छह पन्नों का आरोप पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस महानगर कमेटी ने आंदोलन छेड़ दिया है.

ट्रामा सेंटर में पैसे का बंदरबांट! कांग्रेस का अल्टीमेटम ट्रामा सेंटर प्रभारी पर हो 48 घंटे में कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए जारी छह पन्नों का आरोप पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस महानगर कमेटी ने आंदोलन छेड़ दिया है. गुरुवार को कांग्रेस के नेता कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन को ज्ञापन देने जैसे ही विश्वविद्यालय कूच की, जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मालवीय चौराहा (लंका) पर ही रोक लिया. बीएचयू के उप सुरक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.


तहसील से लेकर मुख्यालय तक होगा प्रदर्शन

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह ट्रामा सेंटर में समानों की खरीददारी करते हुए रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहे है. पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके राघवेंद्र चौबे ने छह पन्नों में 13 मामले उजागर किए थे. आरोप लगाया था की ट्रामा सेंटर में गरीबों के इलाज के बहाने उनका शोषण हो रहा है. मामला केवल ट्रामा सेंटर का नहीं बल्कि सीधे तौर पर यूपी और बिहार की गरीब जनता के हित से जुड़ा है. उन्होंने कहा की जब से मैंने कुलपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है, तब से उनके पीएसओ द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. राघवेंद्र ने कहा की यदि अगले 48 घंटे में उन्हें निलंबित करते हुए जांच कमेटी नहीं बनाई गई तो यह मुद्दा अब ट्रामा सेंटर से लेकर वार्ड, तहसील और जिला मुख्यालय तक जाएगा.

मिल रही तरह-तरह की धमकी

राघवेंद्र चौबे ने कहा की जब से मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके भ्रष्ट्राचार उजागर किया है, तब से तरह-तरह से धमकी दी जा रही है. मुकदमों में फंसाने की बात कही जा रही है, हम कांग्रेस के लोग मुकदमों से डरने वाले नहीं है. जनहित की यह लड़ाई निर्णायक लड़ी जाएगी. हम कानून-व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं करेंगे, लेकिन अगले 48 घंटे में कार्रवाई न हुई तो भूख हड़ताल से लेकर बड़ा आंदोलन होगा.