पटेल वोट सहेजने की सपा की कवायद, तीन दिन पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे नरेश उत्तम पटेल, 10 को वाराणसी में कार्यक्रम
वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव में वोटों को सहेजने के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरों से तैयारियो में लग गई हैं। इधर चुनाव से पूर्व पटेल समाज को एकजुट करने के लिए करने के लिए पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी नरेश उत्तम पटेल वाराणसी आ रहे हैं। उनका मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी में होने वाला दौरा आठ अगस्त से शुरू होकर दस अगस्त को खत्म होगा।
कार्यकर्ताओं के अनुसार वाराणसी की तीन विधानसभा पटेल बाहुल्य हैं। इनमें रोहनिया, सेवापुरी और पिंडरा हैं। यहां पर पटेल वोटर निर्णायक की भूमिका में होते हैं। इसके अलावा मिर्जापुर और सोनभद्र में भी पटेल समाज हैं। समाजवादी पार्टी हर समाज को साधने के लिए सम्मेलन और जनसंपर्क अभियान चला रही है।
सपा की ओर से पटेल नेताओं को तीनों जिलों में लगाया गया है, जो कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बीते जून माह मेें दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की थी तो उसी दिन उनकी बहन और अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी।