PM को आदि शिल्पी का रुप बताने पर घमासान: बिहार के BJP विधायक को पार्टी से निष्कासन की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

PM को आदि शिल्पी का रुप बताने पर घमासान: बिहार के BJP विधायक को पार्टी से निष्कासन की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार के मधुबनी बिस्फी जिले के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री को भगवान विश्वकर्मा का रूप बताने  के बयान से आक्रोशित विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने कहा हमारे ईष्ट भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अवकाश रद्द कर यूपी की योगी सरकार द्वारा पहले ही हम विश्वकर्मा समाज के लोगों पर कुठाराघात किया गया है। इसके बाद अब  बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पीएम का फोटो लगाकर उन्हें विश्वकर्मा का स्वरूप बताया जाना हमारी आस्था से खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है। जिससे हम समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। हम सभी विश्वकर्मा समाज के लोग पीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करते हैं कि या तो विधायक हरिभूषण ठाकुर को पार्टी से हटाया जाए या फिर बीजेपी के लोग तत्काल हमसे माफी मांगे। अन्यथा हम आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। इसका जवाब हम आगामी 2022 के चुनाव में देंगे।

बता दें कि विधायक द्वारा पीएम भगवान विश्वकर्मा का रूप बताये जाने को  लेकर बड़ी सियासी बवाल भी खड़ा हो गया है। एक ओर जहां आरजेडी ने इस बयान के बाद बीजेपी विधायक को पागलखाने भेजने की सलाह दे दी है, तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू भी बीजेपी विधायक के इस बयान से सहमत नहीं दिख रही है।