#Unlock_Bhu : पुलिस ने खाली कराया धरनास्थल, बीएचयू मुख्यद्वार खुला...

#Unlock_Bhu : पुलिस ने खाली कराया धरनास्थल, बीएचयू मुख्यद्वार खुला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले पांच दिनों से प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाओं को पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग को लेकर बीएचयू मुख्य द्वार बंद कर धरनारत पांच छात्रों को हिरासत में लेकर खोलवा दिया। बीएचयू मुख्यद्वार खुलने से आवागमन सामान्य हो गया। उधर साथियों को हिरासत में लिए जाने की खबर मिलते ही लंका थाने पर छात्र इक्कठा हो गए। 


मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह लंका पुलिस धरनारत पांच छात्र आशुतोष, सुमित, अनुपम, शोध, पवन और अविनाश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने गई और इधर धरनास्थल को पुलिस ने खाली कराकर बीएचयू गेट खोलवा दिया। छात्रों का कहना था कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की 'ऑन-ऑफ लाइन' कक्षाएं सोमवार से शुरू कर दी गईं, लेकिन प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं उस तरह से शुरू नहीं की गई हैं। जबकि वाराणसी समेत देश के अधिकांश स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय पुन: खोल दिए गए हैं, लेकिन यहां उनकी कक्षाएं शुरू नहीं की जा रही हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित है तथा वे बेहद तनाव में हैं। ऐसे में प्रशासन को तत्काल कक्षाएं बहाल करनी चाहिए।


उधर हिरासत में लिए गए छात्रों को छुड़ाने के लिए लंका थाने पर जुटे साथियों को लंका पुलिस ने आश्वासन देकर मनाया और कहा कि विश्वविद्यालय से वार्ता की जाएगी। हिरासत में लिए गए छात्रों को पुलिस ने समझाबुझाकर छोड़ दिया।