प्रथम काशी आगमन पर सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने किया महामना को नमन, बोले - काशीवासियों का सिक्किम में स्वागत है...

सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का मंगलवार को प्रथम काशी आगमन हुआ.

प्रथम काशी आगमन पर सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने किया महामना को नमन, बोले - काशीवासियों का सिक्किम में स्वागत है...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का मंगलवार को प्रथम काशी आगमन हुआ. राज्यपाल का स्वागत उनके कर्मस्थली काशी में भव्य रुप से हुआ.  बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट से ही काशी की जनता ने जगह-जगह रोककर माल्यार्पण और स्वागत किया.

राज्यपाल का काफिला बीएचयू सिंहद्वार पहुंचते ही पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया. लक्ष्मण आचार्य के साथ बीजेपी पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उनका स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाकर किया.

पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि सिक्किम पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा स्थान है सभी काशीवासियों को सिक्किम आने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मालवीय जी के श्री चरणों में हमने नमन किया है ताकि उनका आशीर्वाद मिल सके और जनता के इच्छा के अनुरूप सिक्किम की सेवा कर पाऊं.  आगे उन्होंने कहा कि हमारा सिक्किम बहुत ही सुंदर और स्वच्छ है. पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त है आप सभी पधारिए सबका सिक्किम से स्वागत है.