नया दायित्व: काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशोक कुमार राय

नया दायित्व: काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशोक कुमार राय

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीजेपी द्वारा नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी व लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय को काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय संयोजक बनाया गया है l इसमें प्रयागराज के डाक्टर सुशील सिन्हा प्रतापगढ़ के डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव और वाराणसी महानगर के डॉक्टर सुनील मिश्रा को सह संयोजक बनाया गया है। काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में इसकी सूची जारी कर इसकी घोषणा की l 

इस बात की जानकारी सोमवार को लक्ष्मी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ अशोक राय ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में उन्होंने सभी काशी क्षेत्र के 16 जिलों के चिकित्सकों के सहयोग से अधिक से अधिक रोगियों से टेलीमेडिसिन की सुविधा समाचार पत्रों में विधानसभावार दी। सभी चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी करके पूरी मदद करने का प्रयास किया और आगे भी सभी चिकित्सक इसी तरह अपनी स्वस्थ सेवा देने के लिए तैयार हैं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने डा अशोक कुमार राय से अपने चिकित्सकीय अनुभव व समाज के प्रति सरोकार के तहत आमजन को पीएम मोदी जी उद्देश्यों को पूरा करने की अपेक्षा जतायी। इस अवसर पर डा संजय शर्मा, सतीश पाण्डेय, विशाल अग्रहरी, अमित, गोपाल राय, अखिलेश सिंह, सुनील गुप्ता नदेसर पार्षद, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मदन मोहन दूबे, संदीप अग्रहरी, डा नवीन सिंह, डा जे.एस.राय व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।