एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल का दावा- कहा पक्का CM पद से हटाए जाएंगे योगी, अमित शाह के लिए...
लखनऊ में आयोजित आप और सपा के संयुक्त प्रेसवार्ता में अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनती है तो यह लोग दो से तीन महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे. यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी इस बार वोट अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मांग रहे है.
लखनऊ,भदैनी मिरर। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ के पार्टी कार्यक्रम में संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान आप नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे. पत्रकारवार्ता के दौरान अरविन्द केजरीवाल ने पुनः अपनी बातें दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव में अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे है. तर्क दिया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद खुद नरेंद्र मोदी ने नियम बनाएं थे कि जो भी 75 वर्ष की आयु पार करेगा उसे सरकार और संगठन के किसी भी पद पर नहीं रखा जायेगा. उस नियम के तहत लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड किया गया था. अब अगले साल 17 सितम्बर को 75 साल की आयु पूरा कर रहे है. जिसके बाद मोदी जी अगले वर्ष अमित शाह को अगला पीएम बनाएंगे.
योगी बन सकते है रास्ते का कांटा
केरजीवाल ने यह भी कहा कि अमित शाह के लिए जो-जो नेता बाधाएं पैदा कर सकता था एक-एक कर सबका पत्ता साफ़ कर दिया गया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह के रास्ते का कांटा यदि कोई बन सकता है तो वह है योगी आदित्यनाथ. इनकी सरकार बनी तो अगले दो-तीन महीने में योगी आदित्यनाथ को भी हटा दिया जायेगा.
बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रेसवार्ता करके हमने इन मुद्दों को उठाया तो अमित शाह और उनके कई नेताओं ने अपनी भावनाएं प्रकट की थी. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 75 साल के रिटायरमेंट के नियम खुद मोदी जी के बनाएं हुए है और वह अपने नियम का पालन करेंगे, इसलिए उन्होंने अब तक यह नहीं कहा कि हम रिटायर नहीं होंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा कि चार दिन पहले हमने योगी आदित्यनाथ के हटाने का दावा किया तबसे अब तक किसी नेता की कोई टिपण्णी नहीं आई. दावा किया कि बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है और योगी आदित्यनाथ के पक्ष में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.
बीजेपी और आरएसएस शुरू से आरक्षण के खिलाफ रहे है
पिछले चार-पांच महीने से बीजेपी ने शोर मचाना शुरू किया कि 400 पार, क्योंकि मोदी जी बड़ा काम करना चाहते है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी देश से आरक्षण ख़त्म करना चाहते है. कहा कि बीजेपी और आरएसएस शुरू से आरक्षण के खिलाफ रहे है. यह लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाएं हुए संविधान को तार-तार करेंगे.
अखिलेश ने भी साधा भाजपा पर निशाना
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चार चरणों ने चारों खाने चित्त है, उनके आखों में आंसू उफान पर है. अखिलेश यादव ने कहा कि रोटी, कपडा और मकान की हम लड़ाई तो लड़ेंगे ही साथ ही संविधान बचाकर ही आरक्षण बचाया जा सकता है, इसीलिए संविधान विरोधी भाजपा को चुनाव में हराकर हटाना है. भाजपा अपनों के ही ख़िलाफ़ साज़िश रचकर किसी का रास्ता साफ़ करने के लिए काम कर रही है, न कि देश के भले के लिए.
भाजपा परिवार और समाज बाँटने वाला गिरोह है
अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा कहती है कि हमारी 400 पार सीटें आएंगी तो उनका मतलब होता है, कुल 543 सीटों में से जो सीटें 400 के पार मतलब 143 सीट हैं, हम उतनी जीत सकते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 4 जून के बाद भाजपा झूठ का विश्वविद्यालय नहीं, झूठ का ‘ब्रह्मांड विद्यालय’ खोलेगी. उनके पास चांसलर पहले से है, और डीन भी, बस यही काम है जिसमें भाजपा सफल हो सकती है. दिल्ली के सीएम को कथित शराब घोटाला के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठे मुक़दमे लगाने वालों की गैंग है. भाजपा परिवार और समाज बांटने वाला गिरोह है.