कांग्रेस ने वाराणसी के सभी विधानसभाओं पर उतारे प्रत्याशी 4 सीटों पर महिला उम्मीदवार, कैंट से राजेश मिश्रा तो दक्षिणी से मुदिता कपूर मैदान में...

Congress fielded 4 women candidates in four assembly seats of Varanasi. कांग्रेस ने वाराणसी के आठों विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है, 4 सीटों पर 4 महिला उम्मीदवार है।

कांग्रेस ने वाराणसी के सभी विधानसभाओं पर उतारे प्रत्याशी 4 सीटों पर महिला उम्मीदवार, कैंट से राजेश मिश्रा तो दक्षिणी से मुदिता कपूर मैदान में...
कांग्रेस के घोषित कैंट उम्मीदवार राजेश मिश्रा और दक्षिणी से उम्मीदवार मुदिता कपूर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव का विगुल बज चुका है। पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है तो दूसरी ओर राजनैतिक पार्टियां अन्य चरणों के लिए प्रत्याशी उतार रही है। गुरुवार को कांग्रेस ने छठवें और सातवें चरण के मतदान के लिए 33 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिसमें 15 महिला उम्मीदवार मैदान में है। वाराणसी के छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, जबकि पिंडरा से पूर्व विधायक अजय राय और रोहनियां से राजेश्वर पटेल पहले से ही चुनावी मैदान में है।

कांग्रेस ने अजगरा विधानसभा (एससी) से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय, वाराणसी उत्तरी से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिणी से कांग्रेस रिसर्च विभाग के गौरव कपूर की पत्नी मुदिता कपूर, वही कैंट से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह को मैदान में उतारा गया है।