कांग्रेस का दावा- रायबरेली में मतदान केद्रों पर हो रही गुंडई, बूथों के निरीक्षण को पहुंचे राहुल गांधी, वोटरों संग ली तस्वीरें

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इसी क्रम में रायबरेली लोकसभा सीट पर भी वोटिंग चल रही है. यहां से  कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह प्रत्याशी हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है, वहीं इसी बीच कांग्रेस और यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी को वोटिंग बूथों पर शिकायत की सूचना मिली

कांग्रेस का दावा- रायबरेली में मतदान केद्रों पर हो रही गुंडई, बूथों के निरीक्षण को पहुंचे राहुल गांधी, वोटरों संग ली तस्वीरें

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इसी क्रम में रायबरेली लोकसभा सीट पर भी वोटिंग चल रही है. यहां से  कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह प्रत्याशी हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है, वहीं इसी बीच कांग्रेस और यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी को वोटिंग बूथों पर शिकायत की सूचना मिली, जिसके बाद राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे और बूथ दर बूथ निरीक्षण किया. इस दौरान राहुल गांधी ने मतदाताओं संग तस्वीरें भी क्लिक कराई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया कि रायबरेली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 312 पर BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का गुंडा भाई अवधेश सिंह अपने गुर्गों के साथ दबंगई कर रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाकर बस्ता उठा ले गया! भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के गुर्गों ने पूरी रायबरेली में आतंक मचा रखा है, लेकिन सत्ता की कठपुतली बना प्रशासन आंखों में पट्टी बांधे बैठा हुआ है.

वहीं यूपी कांग्रेस ने एक अन्य वीडियो शेयर कर दावा किया कि रायबरेली में गुरुबख्शगंज के हजीरपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडई कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपाई कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीजेपी हार को सामने देखकर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर उसका विश्वास खत्म हो चुका है. कांग्रेस ने बताया कि राहुल बछरावां के बूथों से होते हुए हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे.