स्विफ्ट कार, स्कूटी और व्यापारी के 4.5 लाख SST टीम के पास से बरामद, घटना के बाद चढ़ गया था DM का पारा...

Swift car scooty and 4 5 lakhs of trader recovered from SST teamस्विफ्ट कार, स्कूटी और व्यापारी के 4.5 लाख SST टीम के पास से बरामद, घटना के बाद चढ़ गया था DM का पारा...

स्विफ्ट कार, स्कूटी और व्यापारी के 4.5 लाख SST टीम के पास से बरामद, घटना के बाद चढ़ गया था DM का पारा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए बनाई गई सेवापुरी विधानसभा की स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा भदोही के व्यापारी वीर चौरसिया के 4.5 लाख रुपये का व्यौरा न मिलने पर अपने पास रख लेने की घटना का अनावरण जंसा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कर दिया है। गिरफ्तार 7 आरोपियों के पास से 4.5 लाख रुपए, स्विफ्ट कार और स्कूटी बरामद किया है। एसएसटी टीम द्वारा किये गए आपराधिक घटना से डीएम कौशलराज शर्मा काफी नाराज थे। 

जंसा थानाध्यक्ष ने बताया की एसएसटी टीम में शामिल बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागाँव मुकेश सिंह कुशवाहा निवासी आलोक नगर खुशीपुर थाना रोहनिया, दरोगा विद्यार्थी सिंह निवासी ग्राम सोना पाली थाना नगर बलिया, हेडकांस्टेबल जटाशंकर पाण्डेय निवासी लक्ष्मीनगर कालोनी भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह, कांस्टेबल अमित सिंह यादव निवासी मोहान की मठिया थाना फेफना जनपद बलिया, कांस्टेबल संजय कुमार निवासी धानापुर परदेशपुर, थाना डीह जनपद रायबरेली, गोरख यादव निवासी वार पोस्ट काजीसराय थाना बड़ागाँव और सौरभ सेठ निवासी ग्राम व पोस्ट कोरौता बाजार थाना लोहता को गिरफ्तार कर कब्जे से 4.5 लाख रूपये और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और स्कूटी बरामद की गई है।