अपार्टमेंट अग्निकांड में 2 बिल्डरों पर FIR: CFO करेंगे शहर के सभी रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का फायर सिक्योरिटी ऑडिट...
FIR against 2 builders in apartment fire CFO to conduct fire security audit of all residential complexes in the city. सिगरा के अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट अग्निकांड में जांचोपरांत 2 बिल्डरों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि CFO पूरे शहर के सभी रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का फायर सिक्योरिटी ऑडिट करेंगे।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर में आग लगने की घटना के बाद गठित जांच कमेटी ने आग से निपटने का बिल्डिंग में कोई प्रभावी उपाय नहीं पाया है। फ्लैट मालिक राकेश कुमार गुप्ता की ओर से दो बिल्डरों आर.सी. जैन और प्रभात ढंढानिया के खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। सिगरा पुलिस ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ धारा 436 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि 7 अप्रैल की रात 10 मंजिला अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया था। इस हादसे के दौरान अपार्टमेंट में फंसे तकरीबन 50 के लगभग लोगों को पुलिस और फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान पर खेल कर बचा लिया था। वहीं मामले की जांच के लिये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपर जिलाधिकारी, एसीपी चेतगंज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और वीडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने के साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण को 15 दिन में जिले में बने सभी अपार्टमेंट को चेक करने और मानक के अनुरूप निर्माण ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिये कहा है।
CFO करेंगे फायर सिक्योरिटी ऑडिट
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को टास्क दिया है कि वह 1 सप्ताह में शहर के सभी मल्टी स्टोरी रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का फायर सिक्योरिटी ऑडिट करके विस्तृत रिपोर्ट दें। सीपी ने कहा है कि लोगों के जान-माल से खिलवाड़ करने वाले बिल्डरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शहर में दुबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए भी प्लान बनाया जा रहा है।