बिल्डरों में मची खलबली: VDA ने 174 इमारतों की जांच के लिए बनाई 5 टीमें, PAC जवानों की डिमांड, 7 दिन की मोहलत ...

There was panic among builders. VDA formed 5 teams to investigate 174 buildings. PAC jawans demand,7 days deferment. सिगरा के अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में लगी आग की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के बाद अब वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने 5 टीमें बनाकर 174 इमारतों की जांच के लिए आदेश दिए है.

बिल्डरों में मची खलबली: VDA ने 174 इमारतों की जांच के लिए बनाई 5 टीमें, PAC जवानों की डिमांड, 7 दिन की मोहलत ...
वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन (IAS)

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट में हुई आगजनी मामलें को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने भी सख्त रुख अपना लिया है। वीडीए सचिव ईशा दूहन ने शहर के 174 इमारतों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया है। टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देना होगा, खामियां मिलने पर बिल्डरों के ऊपर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। ईशा दूहन ने अभी से 1 कंपनी पीएसी की डिमांड भी कर ली है और बिल्डर्स को कहा है कि आपके पास 7 के मौके है अन्यथा आठवां दिन विकास प्राधिकरण का होगा।

बिल्डरों के बीच मची खलबली

घटना के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी जांच के निर्देश दिए है। वहीं पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने भी चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को शहर के बहुइमारती मंजिलों में फायर सिक्योरिटी ऑडिट करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है और अब वीडीए सचिव के निर्देश के बाद शहर के बिल्डरों के बीच खलबली मच गई है। वीडीए सचिव ईशा दूहन ने अग्निशमन विभाग और 174 बिल्डिंग के मालिकों को भी पत्र जारी किया है। 
वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 174 समूह आवास मानचित्र स्वीकृत किए गए हैं। सबसे पहले 1984 में मानचित्र स्वीकृत किए गए थे। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 174 आवासों में हेरफेर करने के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के लिए निर्माण करने वालों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि VDA द्वारा स्वीकृत 174 समूह आवास के प्रकरणों की सूची के साथ अग्नि सुरक्षा के मानक के जांच के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पत्र भेजा गया है।

PAC के जवानों की डिमांड

VDA-VC ईशा दुहन ने बताया कि मौके पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होगी। इसके लिए पुलिस कमिश्नर वाराणसी और जिला मजिस्ट्रेट को पत्र के माध्यम से स्थायी मजिस्ट्रेट तथा स्थायी सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी के साथ एक कंपनी पुलिस और PAC बल मांगा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम स्थायी रूप से वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम के साथ लगकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करेगी।
​वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगवा में 41, शिवपुर में 27, दशाश्वमेध में 26, सारनाथ में 22, भेलूपुर में 16, सिकरौल में 12, रामनगर में 10, चेतगंज में 9, जैतपुरा में 6, कोतवाली में 2, मुगलसराय में 2 और आदमपुर में 1 स्वीकृत समूह आवास हैं। इन सभी की जांच कराई जाएगी। ​​​​​​