जिला और केंद्रीय कारागार का हुआ निरीक्षण: बंदियों से विधिक सचिव ने की बातचीत, जेल अधीक्षकों को दिया यह निर्देश...
Inspection of District and Central Jail Legal Secretary talks with prisonersजिला और केंद्रीय कारागार का हुआ निरीक्षण: बंदियों से विधिक सचिव ने की बातचीत, जेल अधीक्षकों को दिया यह निर्देश...
वाराणसी,भदैनी मिरर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. अजय कृष्ण विश्वेशर के निर्देश पर गुरुवार को विधिक सचिव कुमुदलता त्रिपाठी ने जिला व केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया। ये दौरान विधिक सचिव कुमुदलता त्रिपाठी ने जेलर को निर्देशित किया कि जो भी विचाराधीन बन्दियों जिनके वाद का पैरवी करने वाला कोई नही है, उन्हे निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए।
बंदियों का लिया हाल-चाल
जिला कारागार के वर्चुअल निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने बताया गया कि जिला कारागार में कुल 2589 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 2465 पुरूष व 124 महिला बन्दी है (महिला बन्दी के साथ 16 बच्चे) है। निरूद्ध महिला बन्दी पूर्णिमा, सीता, नीतू, साकेत, आशा देवी, शहजादी तथा पुरूष बन्दी ऋत्विक, सोनू गौड़, रामप्रसाद, महेन्द्र गुप्ता, उमेश, सोनू गुप्ता, राहुल सेठ, विशाल चौहान से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत की गयी और उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उसका निवारण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक ने बताया गया कि बन्दियों की कुल 1696 बन्दी निरूद्ध है। जिसमे से 3 बन्दी आईएमएस, बीएचयू में भर्ती है। बन्दी से वार्ता के दौरान उनकी समस्या को सुना गया तथा उसका निवारण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। बन्दियों से उनकी दिनचर्या के विषय मे विस्तार पूर्वक बातचीत की गयी। बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें समय-समय से नाश्ता, खाना उपलब्ध हो जाता है।