टिकट बंटवारे से बगावत तेज! समर्थकों संग रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कांग्रेस छोड़ने का किया ऐलान, जाने बातचीत में क्या कहा...
Rebellion intensifies over ticket distribution! Ramnagar Palika President Rekha Sharma announced to leave Congress with supporters, know what was said in the conversation. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को वाराणसी के 6 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. टिकट बंटवारे को लेकर बगावत के सुर तेज हो गए है. आगे आने वाले दिनों में कई बड़े नेता पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कई बड़े नेता नाराज है। कांग्रेस को वाराणसी से बड़ा झटका मिल सकता है। कांग्रेस के 'लड़की हूँ लड़ सकती हूं' नारे का स्वागत करने वाली कांग्रेस नेत्री और रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा कांग्रेस का दामन छोड़ सकती है, इसके साथ ही कांग्रेस से जुड़े कई पार्षद और जमीनी कार्यकर्ता भी नाराज है। रेखा शर्मा पिछले कई महीनों से कैंट विस से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। उधर, उत्तरी से भी दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी।
पालिका अध्यक्ष के लिए भी कटी थी टिकट
'भदैनी मिरर' से बातचीत के दौरान रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अपने कई पार्षदों और हजारों जमीनी कार्यकर्ताओं संग मै पार्टी से इस्तीफा देने जा रही हूं। पार्टी के सौतेले रवैया से नाराज सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पालिका अध्यक्ष के लिए भी टिकट काट दिया था, लेकिन मैं निर्दल चुनाव लड़कर पालिका अध्यक्ष बनी। निर्दल चुनाव जीतने के बाद पार्टी हाईकमान ने बुलाकर मांफी मांगी थी और यह विश्वास दिलाया था कि आगे से जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
8 माह से कर रही हूं संघर्ष
रेखा शर्मा ने बताया की करीब 8 महीने पहले पार्टी नेतृत्व ने बुलाकर कैंट से चुनाव मैदान में उतरने की बात कही थी, साथ ही यह विश्वास दिलाया गया कि चुनाव की तैयारी में किसी प्रकार की मदद की भी जरूरत हुई तो पार्टी मदद करेगी। उन्होंने कहा मै 8 महीने से चुनाव लडने की तैयारी भी कर रही थी।