अखिलेश यादव से मिले दिव्यांग छात्र:  पूर्व सीएम के आश्वासन के बाद छात्रों की जगी उम्मीद, 27 दिन तक सड़कों पर किया था आंदोलन 

अखिलेश यादव से मिले दिव्यांग छात्र:  पूर्व सीएम के आश्वासन के बाद छात्रों की जगी उम्मीद, 27 दिन तक सड़कों पर किया था आंदोलन 

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय में कक्षा 9 से 12वीं तक बंद हुए पठन-पाठन को पुनः शुरु कराने के लिए 27 दिनों से सड़क अवरुद्ध कर आंदोलनरत छात्रों को पुलिस द्वारा जबरन उठाये जाने के बाद दिव्यांग छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से लखनऊ मिला।

अखिलेश बोले..भले मेरी सरकार नहीं, आपकी आवाज सदन तक पहुंचेगी

जिला प्रशासन से नाराज छात्रों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे सपा कार्यालय पहुंचा तो अखिलेश यादव ने बड़े ही इत्मीनान से उनकी बातें सुनी। करीब 20 मिनट तक हुई मुलाकात के बाद दिव्यांग छात्र इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अब उनकी आवाज सही स्थान पर पहुंच जाएगी। संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जब सरकारें हमारी आवाज नहीं सुन रही तो हम सबके सहयोग की जरूरत है। हम शिक्षा के हक की लड़ाई लड़ रहे है, हमें सबका सहयोग चाहिए। संतोष त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें अखिलेश यादव ने यह आश्वासन दिया है कि 'भले ही मेरी सरकार नहीं है, लेकिन आपकी लड़ाई उचित स्थान पर सपा लड़ेगी, आपकी आवाज सदन में उठाई जाएगी। 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हुई श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के दृष्टिबाधित छात्रों की मुलाकात के बाद उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार विद्यालय का सरकार द्वारा अधिग्रहण, वर्तमान शैक्षणिक सत्र से विद्यालय पूर्व की भांति 12वीं तक संचालित कराने और सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए और सरकार द्वारा ट्रस्ट के आय व व्यय की जांच निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख रूप से  अभय शर्मा, राकेश सिंह यादव, विशाल सिंह, संतोष त्रिपाठी और कुलदीप तिवारी शामिल रहे।