Video: अखिलेश यादव ने जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा क्योटो बनाने चले थे वेनिस बना दिया...

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार रात 11 बजे बनारस में हुए झमाझम बारिश से जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

वाराणसी, भदैनी मिरर। गुरुवार शाम से बनारस में हुई झमाझम बारिश ने नगर- निगम के सभी दावों की पोल खोल दी है. बारिश से पूर्व की गई सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. शहर के ज्यादातर हिस्से में सड़कों पर भारी जलजमाव हुआ. लोगों की गाड़ियां बंद होती रही और लोग धक्का देकर गाडियां निकालने रहे. वहीं भारी बारिश से कई क्षेत्रों से सीवर चोक होकर ओवरफ्लो करने लगा था.

इसी बीच रात 11 बजे पूर्व सीएम और सपा मुखिया ने 37 सेकेंड का बनारस के जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया. अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के वर्ष 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जितने के बाद बनारस को क्योटों के तर्ज पर विकास करने के नारे पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा 'बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया'.

बता दें, वाराणसी में गुरुवार की शाम से देर रात तक झमाझम बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश ने निचले इलाकों में पानी भर दिया. बनारस के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगीं.