दो घंटे से अधिक समय में अमित शाह ने दिया निकाय चुनाव के जीत का मंत्र, बोले घर-घर जाकर बताएं जनकल्याणकारी योजनाएं...

मंगलवार की दोपहर बाद करीब दो घंटे के अधिक समय तक काशी प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों को निकाय चुनाव के जीत का मंत्र दिया. बोले हर वार्ड के प्रत्येक घरों तक कार्यकर्ता पहुंचे और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले।

दो घंटे से अधिक समय में अमित शाह ने दिया निकाय चुनाव के जीत का मंत्र, बोले घर-घर जाकर बताएं जनकल्याणकारी योजनाएं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार की शाम करीब पौने चार बजे बिहार से लौटने के बाद लगभग 2 घंटे से अधिक समय के काशी प्रवास के दौरान आगामी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का पार्टी के पदाधिकारियों को सर्किट हाउस में मंत्र दिया. सर्किट हाउस में उन्होंने वाराणसी से जुड़ी विकास परियोजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा की बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पुनः विधानसभा चुनाव की तरफ सक्रिय करें, ताकि वह हर वार्ड के प्रत्येक घरों तक पहुंचे और पीएम मोदी और राज्य की योगी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें.

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के गुजराती समाज के नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी. कहा की हमें यूपी विस की तरह ही निकाय चुनाव में भी जबरदस्त प्रदर्शन करना है, इसके लिए हर कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले इसके लिए अभी से अपनी जिम्मेदारियों में संगठन के पदाधिकारी जुट जाए. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह सुबह के समय वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की और वहीं से गृहमंत्री सीएम योगी के साथ बिहार के छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए थे. सर्किट हाउस में बैठक समाप्त कर अमित शाह मंगलवार शाम लगभग 6 बजे गृह मंत्री और मुख्यमंत्री वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।