मैनहोल की सफाई के दौरान हुई मौत पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, मजिस्ट्रियल जाँच को बताया दिखावटी...

सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भैंसासुर घाट के समीप मैनहोल की सफाई के दौरान हुए सफाईकर्मी घूरेलाल (40) की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है

मैनहोल की सफाई के दौरान हुई मौत पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, मजिस्ट्रियल जाँच को बताया दिखावटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भैंसासुर घाट के समीप मैनहोल की सफाई के दौरान हुए सफाईकर्मी घूरेलाल (40) की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने घटना के बाद डीएम एस. राजलिंगम द्वारा दिए गए मजिस्ट्रियल जाँच को भी दिखावटी बताया है.

अखिलेश ने अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि "देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक सफ़ाईकर्मी की मैनहोल में मौत होना बेहद दुखद समाचार है। ‘स्मार्ट सिटी’ बस नाम की नहीं, काम की भी होनी चाहिए। जो मशीनें सीवर की सफ़ाई के लिए खरीद कर बिना रखरखाव के बरबाद खड़ी है अगर उनका सही इस्तेमाल तो किसी की जान बचाई जा सकती थी। जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है, अब जो दिखावटी मजिस्ट्रियल जाँच करवायी जा रही है, क्या वो किसी का जीवन लौटा सकती है? इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को सम्मानपूर्वक जीवापन को लिए यथोचित मुआवज़ा दिया जाए।

मूल खबर: मैनहोल में सफाईकर्मी के मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, भैंसासुर घाट के किनारे सफाई के दौरान हुआ था हादसा...