कश्मीर घाटी में लगातार हो रहे हिंदुओं के टारगेट किलिंग का जताया विरोध, सेना को खुली छूट देने की मांग...

कश्मीर घाटी में हो रहे हिंदुओं के टारगेट किलिंग पर विरोध शुरू हो गया है. जनता सेना को खुली छूट देने की मांग कर रही है, ताकि आतंकियों का सफाया हो सके.

कश्मीर घाटी में लगातार हो रहे हिंदुओं के टारगेट किलिंग का जताया विरोध, सेना को खुली छूट देने की मांग...
संगठन के लोगों से ज्ञापन लेते एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कश्मीर में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या से घाटी का माहौल खराब करने की आतंकियों की कायराना कोशिश लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही टारगेट किलिंग के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने इसका विरोध जताया। आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दर्जनों लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय जाना चाहते थे, जिन्हे इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे और चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विनायक सिंह ने समझाकर एसीपी कार्यालय ले गए। जहां एसीपी प्रवीण सिंह ने उनका ज्ञापन लिया।

सेना को दें खुली छूट

राष्ट्रीय बगरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने बताया की घाटी में हिंदुओं की हत्या से पूरा देश मर्माहत है। केंद्र सरकार शीघ्र ही घाटी में आतंकियों के साफ करने के लिए सेना को खुली छूट दे। पिछले 1 वर्ष में 15 से अधिक हिंदुओं की हत्या जिहादियों द्वारा पूरे देश को खुली चुनौती है। सरकार कश्मीर घाटी के हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा दे और जिहादियों के खिलाफ खुले युद्ध की घोषणा करे। रजनी बाला की हत्या के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे की विजय कुमार बेनेवाल बैंक मैनेजर की हत्या करके देश की सुरक्षा व्यवस्था को जिहादियों ने खुली चुनौती दी है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं की शीघ्र ही आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, ताकि आतंकवाद का पूर्णरूपेण सफाया हो सके।