वाराणसी कांग्रेस को झटका, बड़े घराने के बाद वरिष्ठ नेता शैलेंद्र किशोर ने भी छोड़ा दामन...
Shock to Varanasi Congress senior leader Shailendra Kishor also left after the big house वाराणसी कांग्रेस को झटका, बड़े घराने के बाद वरिष्ठ नेता शैलेंद्र किशोर ने भी छोड़ा दामन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले से ही पार्टियों में पाला बदल की प्रक्रिया तेज होती नजर आ रही है। पूर्वांचल कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कुशीनगर के राजा आरपीएन सिंह कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी में शमिल होने और उससे पहले बनारस और पूर्वांचल में कांग्रेस के सबसे बड़े घराने पंडित कमलापति त्रिपाठी के पौत्र पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी और प्रपौत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अब वाराणसी के कैंट विधानसभा में बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र किशोर पांडेय शनिवार को लक्ष्मीकांत बाजपेई की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शमिल हो चुके हैं। कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका होगा। वाराणसी में कांग्रेस की रही सही उम्मीद दम तोड़ती नजर आ रही है। रोहनिया के हर्षवर्धन सिंह के भी बीजेपी में जाने की चर्चा है।