श्री काशी विश्वनाथ धाम में हो सकती है योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक, प्रयागराज कुंभ मेले में हो चुका है यह प्रयोग...
Next cabinet meeting of Yogi government may be held in Shri Kashi Vishwanath Dham. This experiment has been done in Prayagraj Kumbh Mela. योगी सरकार अपनी अगली कैबिनेट बैठक श्री काशी विश्वनाथ धाम में कर सकती है, यह भाजपा का मास्टर स्ट्रोक होगा। इसके पहले पहली बार योगी सरकार ने 2019 के प्रयागराज के कुंभ मेले में गंगा तट पर अपनी कैबिनेट मीटिंग की थी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबा दरबार से गंगधार तक विस्तारित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इस अवसर को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी है। यूपी सरकार अपनी अगली कैबिनेट बैठक भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में कराने की तैयारी कर रही है। यह बैठक 16 दिसंबर को प्रस्तावित है। हालांकि योगी सरकार इससे पहले भी ऐसा प्रयोग कर चुकी है। वर्ष 2019 के प्रयागराज कुंभ मेला में योगी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक संगम तट पर हुई थी। वह पहला अवसर था जब इतिहास में पहली बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट की बैठक हुई थी। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में कैबिनेट की बैठक का आयोजन बड़ा संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो देश में पहली बार किसी सरकार की कैबिनट की बैठक किसी मंदिर में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा के साथ ही अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक होगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर में होने वाले ये आयोजन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का बड़ा दांव माना जा रहा है।
यह भी पढ़े-
विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर मनेगा जश्न, निकलेगी शिव बारात, 1983 में निकली थी पहली बार बारात...
8 से 14 दिसम्बर तक काशी में सीएम
सरकार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के लोकार्पण के साथ यूपी चुनाव से पहले पूर्वांचल को साधने के लिए भी कैबिनेट बैठक कर बड़ा संदेश देना चाहती है। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे आयोजन पर नजर रखे हुए हैं। सर्किट हाउस को सीएम का कैम्प कार्यालय बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि आठ से 14 दिसंबर तक सीएम योगी आदित्यनाथ काशी में ही रहेंगे। इस दौरान वह लोकार्पण कार्यक्रम से लेकर महीनेभर तक प्रस्तावित आयोजनों की निगरानी करेंगे। उनका गोरखपुर और आसपास के जिलों का दौरा भी वाराणसी से ही होगा। इसी क्रम में वह वहां कैबिनेट बैठक की तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे।