हस्ताक्षर अभियान चलाकर काशी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प, लोगों को किया जागरुक

Resolve to keep Kashi clean by running a signature campaign made people awareहस्ताक्षर अभियान चलाकर काशी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प, लोगों को किया जागरुक

हस्ताक्षर अभियान चलाकर काशी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प, लोगों को किया जागरुक

वाराणसी, भदैनी मिरर।  पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट की ओर से सोमवार को प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के लिए अस्सी घाट पर हस्ताक्षर अभियान चला कर जलीय तंत्र तथा काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया I

 अभियान  का मुख्य उद्देश्य गंगा तथा जलीय तंत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के प्रति काशीवासियों को संकल्पित करना रहा I अभियान में घाट पर आए दर्शनार्थी, पर्यटक एवं स्थानीय लोगों ने बड़-चढ़  कर हिस्सा लिया I इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया तथा यह भी निवेदन किया कि  अपने कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर स्थित कूड़ेदानों मे डालें, प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा नदियों में ना फेंके क्योंकि यह प्लास्टिक का कचरा इन नाली, नालों तथा नदियों को प्रदूषित करता है।

वहीं कार्यक्रम में राजघाट के पार्षद बबलू  समेत लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राकेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I