BHU के न्यूरोलॉजी विभाग की कमान सौंपी गई प्रो. वीएन मिश्रा को, 'मिरगी वाले डग्दर साहब' के नाम से है मशहूर...
BHU's neurology department was handed over by Prof. to VN Mishra. Popularly known as 'Mirgi Wale Dagdar Sahab'. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग की कमान प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र को सौंपी गई है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल (SSH) के न्यूरोलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष सोमवार को प्रो. विजयनाथ मिश्र को नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति कुलपति (VC) बीएचयू ने की है। यह नियुक्ति 7 दिसम्बर से अगले 3 साल के लिए प्रभावी रहेगा।
बता दें, प्रोफेसर मिश्र सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (MS) के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह इस पद पर रहते हुए जनसामान्य की सुविधाओं के लिए कई उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बीएचयू के मुख्य द्वार से अस्पताल के लिए 'अटल आटो सेवा', मरीजों और तीमारदारों के लिए कंबल बैंक, शाम को मरीज़ों और उनके तीमारदारों के लिए 'महामना प्रसाद' और आपातकालीन चिकित्सा सेवा (Emergency) में प्राथमिक उपचार को मुफ्त करवाया था। प्रो. विजयनाथ मिश्र पूर्वांचल में 'मिरगी वाले डग्दर साहब' के नाम से मशहूर है।
जगाई है जागरूकता की अलख
प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने चिकित्सकीय सेवाओं के साथ ही डॉक्यूमेंट्री मूवी के माध्यम से लकवा, मिर्गी और मोटर न्यूरॉन डिजीज (MND) के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान काशी में ऑक्सीजन फेरीवाला के साथ ट्विटर ओपीडी शुरू कर अपनी सेवाएं मरीजों तक पहुंचाते रहे हैं।