2 साल बाद कल सम्मानित होंगे शिक्षक, IIHM कर रहा टीचर्स अवार्ड का आयोजन...

Teachers will be honored tomorrow after 2 years IIHM is organizing Teachers Award 2 साल बाद कल सम्मानित होंगे शिक्षक, IIHM कर रहा टीचर्स अवार्ड का आयोजन...

2 साल बाद कल सम्मानित होंगे शिक्षक, IIHM कर रहा टीचर्स अवार्ड का आयोजन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IIHM) दिल्ली की ओर से हर साल अयोजित होने वाले टीचर्स डे अवार्ड के तहत मंगलवार को वाराणसी के कई विद्यालयों के प्रधनाध्यपकों और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस संदर्भ में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट दिल्ली की ओर से हर साल टीचर्स डे अवार्ड आयोजित किया जाता है। इसके तहत इस वर्ष भी लगभग दो साल से कोरोना काल मे जिन विद्यालयों के प्रधनाध्यपकों और शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन छात्रों के हित में कार्य किया गया है उन्हें इस बार सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान पंजाब, यूपी, हरियाणा, एमपी, उत्तराखंड के बाद अब बनारस के 70 से 75 विद्यालयों में यह कार्यक्रम प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर के डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट अंशुमान देव गुप्ता के सहयोग से किया जा रहा है।