प्रधानमंत्री के प्रति अनोखी भक्ति, काशी का ये नाविक घर में मंदिर बनाकर परिवार संग करता है पीएम की पूजा...

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का डंका न केवल देश में बल्कि आज पूरे दुनिया में बज रहा है. वो पूरे विश्व पटल पर सबसे अधिक ताकतवर राजनेता के रूप में जाने जाते है,

प्रधानमंत्री के प्रति अनोखी भक्ति, काशी का ये नाविक घर में मंदिर बनाकर परिवार संग करता है पीएम की पूजा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का डंका न केवल देश में बल्कि आज पूरे दुनिया में बज रहा है. वो पूरे विश्व पटल पर सबसे अधिक ताकतवर राजनेता के रूप में जाने जाते है, इसके पीछे का मुख्य वजह है उनकी कार्यशैली. इतने बड़े पद पर काबिज होने के बाद वो अपने देश की आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ही दिन रात काम में जुटे रहते हैं. लोगों में पीएम मोदी की काफी लोकप्रियता है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक नाविक प्रधानमंत्री से इस कदर प्रभावित है कि उसने अपने घर में ही पीएम का मंदिर बनाया है और भगवान स्वरुप मानकर उनकी पूजा करता है.

पिछले 1 वर्षों से करते आ रहे है पीएम-सीएम की पूजा

दरअसल, हम जिन नाविक की बात कर रहे है उनका नाम है शंभू सहानी जो कि वाराणसी के रहने वाले है. शंभू साहनी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में जो भी कार्य किए है, भविष्य में कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर सकता है. आज पीएम के वजह से ही हमारी रोजी-रोटी चल रही है साथ ही हमारे नाविक समाज के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, जिससे प्रभावित होकर मैंने अपने घर में ही प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर बनाया है और उसमें पीएम मोदी की और सीएम योगी की तस्वीर लगा रखी है जिनकी पूजा मैं और मेरा परिवार पिछले 1 वर्षों से करता आ रहा है.

आरती उतारकर लगाते है तस्वीर के सामने फल का भोग

शंभू ने बताया कि जब मैं और मेरे परिवार के सदस्य जब सुबह उठते हैं तो स्नान करने के बाद सबसे पहले गंगा मैया और बाबा विश्वनाथ को प्रणाम करते हैं उनकी पूजा करते हैं और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के तस्वीर की पूजा करते हैं. पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती भी उतारी जाती है और उन्हें भगवान की तरह ही फल का भोग भी लगाया जाता है.

पीएम मोदी का हूं आभारी

शंभू सहानी ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों की काफी मदद करते हैं और उनका विशेष ध्यान रखते हैं. कोरोना काल के समय में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के माध्यम से गरीबों के घर-घर राशन पहुंचाया. प्रधानमंत्री ने जो हमारी काशी के लिए और काशीवासियों के लिए किया है उसके लिए हम उनके आभारी है. पीएम द्वारा काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद रिकॉर्ड संख्या में यहां पर्यटक आ रहे है. जिसके बाद से लगातार यहां नाविकों की रोजी चल रही है.

दो महीने पहले ज्वाइन किया है बीजेपी 

शंभू ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने गंगा का निर्मलीकरण किया, साथ ही इतने लोगों को रोजी-रोटी का साधन मुहैया कराया. कुछ दिनों पहले हम लोगों को होंडा गेट इंजन जिसकी कीमत ₹1 लाख है और उससे बड़े इंजन की कीमत ₹3 लाख है, हमें ये फ्री में दी गई है. पीएम मोदी वजह से ही हम लोगों का परिवार चल रहा है, जिनके पास पहले एक नाव थी आज उनके पास पांच-पांच नावें हैं, किसी के पास होटल हो गया है. ये सब केवल और केवल पीएम मोदी की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. बता दें कि शंभू सहानी ने बीते दो महीने पहले बीजेपी ज्वाइन किया है.