Varanasi: निर्माणाधीन मकान में सिर पर वार कर श्रमिक ठेकेदार की हत्या, बकाए पैसे को लेकर शुरु था विवाद...
कचहरी चौराहे पर निर्माणाधीन मकान में मुख्य ठेकेदार और श्रमिक ठेकेदार के बीच बकाया पैसे को लेकर झड़प हो गई. जिसके बाद कहासुनी हुई. आक्रोशित मुख्य ठेकेदार ने श्रमिक के सिर पर बांस बल्ली से प्रहार कर दिया. इलाज के दौरान श्रमिक ठेकेदार ने दम तोड दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कचहरी चौराहे पर निर्माणाधीन मकान में मुख्य ठेकेदार और श्रमिक ठेकेदार के बीच बकाया पैसे को लेकर झड़प हो गई. जिसके बाद कहासुनी हुई. आक्रोशित मुख्य ठेकेदार ने श्रमिक के सिर पर बांस बल्ली से प्रहार कर दिया. इलाज के दौरान श्रमिक ठेकेदार ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन, एसीपी कैंट विदूष सक्सेना के साथ कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची.
जानकारी के अनुसार कचहरी चौराहे के पास संजय सिंह नए मकान का निर्माण करवा रहे है. मकान निर्माण का मुख्य ठेका मंडुवाडीह निवासी सोहराबुद्दीन ले रखा है. उसने बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर (35) को दे रखा है. मकान के निर्माण में प्रत्येक दिन करीब डेढ़ दर्जन लोग कार्य में जुटे है. तीसरे तल के छत की ढलाई के बाद गुरुवार की सुबह सोहराबुद्दीन पहुंचा तो बाबर ने मजदूरों के पिछला बकाया ₹ 50 हजार मांगे. जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई. गाली-गलौज होने पर ढलाई का काम करने वाले मिस्त्री अलाउद्दीन शेख और दिनेश मिस्त्री ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया.
श्रमिकों के मुताबिक थोड़ी देर बाद ही पुनः दोनों आपस में भिड़ गए. श्रमिकों ने ठेकेदार को चेतावनी दी की यदि पिछला बकाया नहीं मिलता है तो कार्य ठप्प कर देंगे. इस बात पर सोहराबुद्दीन को गुस्सा आ गया और श्रमिक ठेकेदार बाबर पर बांस बल्ली से हमला कर दिया. उसके सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना में बाबर लहूलुहान हो गया. श्रमिकों ने आनन- फानन में उसे कबीरचौरा लेकर भागे. जहां उपचार के दौरान बाबर ने दम तोड दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रमिकों से मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की. हालांकि ठेकेदार ने साक्ष्य मिटाने के भी प्रयास किए है. टीम ने मौके से शराब की शीशी भी बरामद की है. घटना के बाद आरोपी ठेकेदार का मोबाइल बंद है. एडीसीपी ने हमलवार सोहराबुद्दीन की तलाश में दो टीमें बनाई है, जो आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है.