पीएम मोदी ने भदोहीवासियों को बताया अपना बनारस से रिश्ता, इंडी गंठबंधन पर किया तीखा प्रहार...

आज प्रधानमंत्री मोदी भदोही पहुंचे है, यहां उन्होंने विंध्यवासिनी मईया की जय और हर- हर महादेव से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हम सीता मैया, बाबा हरिहरनाथ के चरण में प्रणाम करता हूं. आज सीता नवमी के पवन दिन मुझे मां सीता की तीर्थ भूमि पर आने का सौभाग्य मिला, मैं सीता मैया के चरणों में श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं. साथियों मैं काशी वाला हूं और काशी वालों के लिए तो भदोही अपना ही घर है.

पीएम मोदी ने भदोहीवासियों को बताया अपना बनारस से रिश्ता, इंडी गंठबंधन पर किया तीखा प्रहार...

भदोही, भदैनी मिरर। पांचवे चरण के मतदान के पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल को साधने में लगे है, यूपी में वो ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी जनसभाएं कर रहे है. आज प्रधानमंत्री मोदी भदोही पहुंचे है, यहां उन्होंने विंध्यवासिनी मईया की जय और हर- हर महादेव से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हम सीता मैया, बाबा हरिहरनाथ के चरण में प्रणाम करता हूं. आज सीता नवमी के पवन दिन मुझे मां सीता की तीर्थ भूमि पर आने का सौभाग्य मिला, मैं सीता मैया के चरणों में श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं. साथियों मैं काशी वाला हूं और काशी वालों के लिए तो भदोही अपना ही घर है.

पीएम ने कहा, मुझे पक्का विश्वास है कि अगर मैं आपसे कुछ भी ना मांगू तो भी आप वोट देकर के भारी मतों के साथ यहां से कमल दिल्ली भेजने वाले हैं, लेकिन मैं आज आपके पास आया हूं आपका आशीर्वाद मांगने के लिए.

भदोही में टीएमसी कहां से आ गई

वहीं उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है. लोग पूछ रहे हैं, भदोही में ये TMC कहां से आ गई?  कांग्रेस का तो पहले से ही UP में कोई वजूद नहीं था, सपा भी अब मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है, इसलिए भदोही से ये सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं.

आपने अपनी नई बुआ से पूछा...

पीएम मोदी ने आगे अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, मैं आज समाजवादी शहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं,  बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आईं हैं, लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में UP-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं?  बंगाल में जाने वाले यूपी के लोगों को TMC गाली क्यों देती है?

पहले वाले बुआ ने तो सपा को छोड दिया था

मोदी ने कहा कि बुआ--बबुआ का गठबंधन हुआ था पहले वाली बुआ ने तो सपा को छोड दिया था. अब ये बंगाल से बुआ लाये हैं. पीएम ने कहा कि हम वोकल फॉर लोकल, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर जी-जान से जुटे हैं जबकि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था.

एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं

उन्होंने आगे कहा, ये एनडीए  की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं, लेकिन इनका (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम.  ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले, ये आपको मंजूर है क्या?     

 इस सरकार का तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार

पीएम ने कहा, जो पहले असंभव था, आज वो संभव हो पाया है। ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं... बल्कि आपके एक वोट के कारण हुआ है, ये आपके वोट की ताकत है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है- इस सरकार का तीसरा कार्यकाल... होगा और दमदार

बता दें सपा ने भदोही लोकसभा सीट पर टीएमसी को दी है. यहां टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी उम्मीदवार हैं.