अनूठा नाव OPD: घाट किनारे BHU के डॉक्टर ने लगाई ओपीडी, 47 मरीजों की हुई जांच...
आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ मिश्र के निर्देशन में बुधवार की शाम मानसरोवर घाट पर ओपीडी चलाई गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर।आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ मिश्र के निर्देशन में बुधवार की शाम मानसरोवर घाट पर ओपीडी चलाई गई. इस दौरान 47 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 30 लोगों में खुजली की शिकायत, दो मिर्गी के लक्षण वाले मरीज मिले, जबकि आठ में टीवी के लक्षण मिले. डॉक्टरों ने सभी को इलाज के लिए बीएचयू बुलाया.
इस दौरान बीएचयू के डॉक्टरों ने नाविकों, अलग अलग जगहों से आने वाले लोगों की भी जांच की. साथ ही लोगों को बदलते मौसम में सेहत के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी. प्रो. विजय नाथ मिश्र ने बताया कि मानसरोवर घाट पर तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिमी बंगाल सहित अन्य जगहों से आए मरीजों की जांच की गई. इस दौरान लोगों में पीठ दर्द, सिरदर्द, भूख न लगने, पेट संबंधी समस्या देखने को मिली. कुछ जरूरी दवाइयां मौके पर देने के साथ ही बाकी जांच के लिए लोगों को बीएचयू बुलाया गया.
प्रो. मिश्रा ने बताया कि हर महीने के पहले सप्ताह अलग-अलग घाट पर ओपीडी चलाई जाती है. इस दौरान डॉक्टर अंकुर, डॉ. विवेक, डॉ. अर्पण, धनावती देवी मौजूद रहे.