युवाओं ने रक्तदान कर मनाया जश्न-ए-आजादी, जनता के मदद का लिया संकल्प

युवाओं ने रक्तदान कर मनाया जश्न-ए-आजादी, जनता के मदद का लिया संकल्प

वाराणसी, भदैनी मिरर। जश्न-ए-आजादी को जोशीले युवाओं ने रक्तदान कर मनाया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर द इमर्जिंग  संस्था द्वारा शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया।

संस्था के अध्यक्ष सुयश अग्रवाल ने बताया की 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान युवाओं ने संकल्प लिया कि अन्य युवाओं को रक्तदान की महत्ता को बताते उन्हें प्रेरित करेंगे। साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करने का भी बात कही। कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान रक्तदान बिल्कुल बंद हो चुका था, अब जब सब कुछ खुल रहा है तो हम सभी ने रक्तदान को बढ़ाकर जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान अत्युश रस्तोगी,  शुभम जैन, दिव्यांश अग्रवाल, वैभव जेठली ,योषिता, पयस्वनी ,अभिनव, मान्धाता मिश्रा आदि उपस्थित रहें।