एपेक्स हॉस्पिटल के कैंसर संस्थान का पूरा हुआ 12 वर्ष, डायरेक्टर ने गिनाई उपलब्धियां...

भिखारीपुर स्थित मशहूर अस्पताल एपेक्स के कैंसर संस्थान ने अपना स्वर्णिम 12 साल पूरे कर लिए है.

एपेक्स हॉस्पिटल के कैंसर संस्थान का पूरा हुआ 12 वर्ष, डायरेक्टर ने गिनाई उपलब्धियां...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान, वाराणसी ने विश्वस्तरीय आधुनिकतम, गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित, सटीक एवं बिना प्रतीक्षा कैंसर का सम्पूर्ण इलाज करते हुए स्वर्णिम 12 वर्ष पूर्ण किए. इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह, कैंसर संस्थान की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, वरिष्ठ सर्जन प्रो. आनंद कुमार, प्रोस्टेट कैंसर सर्जन डॉ. पीके केशरी, क्लिनिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता, कैंसर सर्जन डॉ. दीपक सिंह, डीएमएस डॉ. अनुपमा सिंह, रिहैब विशेषज्ञ डॉ. दिबयेन्दु, फिजिसिस्ट डॉ. गिरि, रेडिएशन टेक्नोलोजिस्ट टीम, कीमो टीम एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा सम्मलित रूप से केक काट कर 12वां स्थापना दिवस मनाया.

इस अवसर पर एपेक्स कैंसर संस्थान की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल ने गत 12 वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि लगभग 1.6 लाख रेडिएशन, 50 हज़ार कीमो, 10 हज़ार रिहैब सेशन सहित 2 हज़ार सर्जरी, 2.6 हज़ार ब्रेकीथेरेपी, 12 हज़ार पैटसीटी स्कैन, 2.5 हज़ार बोन स्कैन करते हुए एवं आधुनिकतम नई जेनेरेशन हाइ डोज़ रेट रेडिएशन सक्षम ट्रिपिल एनर्जी लिनियर एकसीलीरेटर की स्थापना, स्टेरियोटेक्टिक रेडिएशन थेरेपी, एचडीआर ब्रेकीथेरेपी सुविधाओं सहित एपेक्स कैंसर के सम्पूर्ण ईलाज हेतु पूर्वांचल का अग्रणी केंद्र बन गया है.