गोवर्धन पूजा समिति ने जलाभिषेक को लेकर की बैठक, बोले अध्यक्ष - संख्या बल के साथ नहीं पूरे समाज के साथ करेंगे जलाभिषेक...

सावन के पहले सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक को लेकर गोवर्धन पूजा समिति ने राजघाट पर बैठकर कहा कि हम संख्या बल के साथ नहीं बल्कि पूरे समाज के साथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

गोवर्धन पूजा समिति ने जलाभिषेक को लेकर की बैठक, बोले अध्यक्ष - संख्या बल के साथ नहीं पूरे समाज के साथ करेंगे जलाभिषेक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट स्थित गोवर्धन पूजा समिति के लोगों ने सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक को लेकर शनिवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई. बैठक में समिति के लोगों ने बताया की सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को श्री काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक की परम्परा में वाराणसी के अलावा विभिन्न जिलों व दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं अन्य राज्यों से यादव बन्धु भी शामिल होंगे. सभी ने कहा की हम संख्या बल के साथ नहीं बल्कि पूरे समाज के साथ श्री काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करेंगे.

समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा की हमारी परंपरा अतिप्राचीन है. उन्होंने जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पूरे समाज का साथ जलाभिषेक करेंगे. पिछली साल हम लोगों ने प्रशासन की बात मानकर संख्या निर्धारण किया था, लेकिन इस बार पूरे समाज के साथ जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने कहा की यदि जिला प्रशासन इसकी अनुमति नहीं देता है तो धरना दिया जाएगा.