चंद्र ग्रहण आज: सूतक के कारण कुछ मंदिर हो चुके है बंद तो कुछ मंदिरों के कपाट दोपहर से होंगे बंद...
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. सूतक काल के कारण काशी में कुछ मंदिर बंद हो चुके है तो कुछ मंदिरों के कपाट दोपहर से बंद होंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इस वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहण आज शाम 5.10 पर होगा और ग्रहण की समाप्ति शाम को 6.19 बजे होगी. लेकिन सूतक नौ घंटे पहले अभी से शुरू हो गया है. सूतक के दौरान काशी के मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. काशी विश्वनाथ मंदिर तीन घंटे, अन्नपूर्णा मंदिर चार घंटे और संकटमोचन मंदिर लगभग 9 घंटे तक बंद रहेगा. मोक्ष के बाद शाम को पूजन अर्चन के बाद मंदिरों के कपाट खुलेंगे.
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आज अपराह्न 3.30 बजे से बाबा विश्वनाथ जी मंदिर के साथ अन्य समस्त विग्रह आम दर्शनार्थियों के लिए पूर्णरूपेण बन्द कर दिया जायेगा. श्री काशी विश्वनाथ धाम में सायं 6.30 बजे उग्रह पूजा के उपरान्त मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जायेगा. यह जानकारी मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने दी.
- अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से बताया गया की चंदग्रहण के कारण चार घंटे माता दरबार बंद रहेगा. आज मंगलवार को चंद्रग्रहण वाले दिन माता दरबार अपराह्न 3 बजे से 7 बजे तक बंद रहेगा. फिर ग्रहण के बाद पूजा,अर्चन के बाद आम भक्तो के लिए पट खोल दिया जाएगा. यह जानकारी मंदिर के महंत शंकरपुरी ने दी.
- दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा मंदिर को सुबह आरती, श्रृंगार के बाद से ही बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रांगण में स्थापित सभी देव विग्रहों के कपाट बंद कर दिए गए है. अब सभी शाम 7 बजे पूजा-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
- प्रसिद्ध श्री संकटमोचन मंदिर भी सुबह नियमित रुप से भोर में खुला और राग-भोग-श्रृंगार के बाद आम श्रद्धालु दर्शन किए. लेकिन सुबह साढ़े आठ बजकर दस मिनट से सूतक काल के कारण मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया. मोक्ष के बाद मंदिर सात बजे पूजा अर्चना के बाद खोल दिया जायेगा.