बाबा काल भैरव का हुआ वार्षिक श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी देखकर भक्त हुए निहाल...
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के वार्षिक शृंगार महोत्सव एवं भंडारे का आयोजन शनिवार को किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के वार्षिक शृंगार महोत्सव एवं भंडारे का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर बाबा की नैनाभिराम झांकी सजायी गयी। महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 5 बजे महंत पं० सुमित उपाध्याय ने बाबा को पंचमेवा स्नान एवं नवीन वस्त्र धारण कराकर किया।। इसके बाद बाबा की मनमोहक झांकी सजाकर मंदिर का कपाट भक्तों के लिये खोला गया। कपाट खुलते ही बाबा के जयकारे से समूचा क्षेत्र बाबामय हो गया।
दोपहर भोग आरती के बाद बाबा को नयी रजत मुखौटा लगाकर भव्य स्वरूप झांकी सजायी गयी। विभिन्न प्रकार का मिष्ठान, फल, पकवान, मदिरा, भोग लगाकर आरती कर पुनः कपाट खोला गया। अपरान्ह 4 बजे से चारों वेदों की ऋचाओं से बाबा की बसंत पूजा की गयी। इसी क्रम में यहां 6 बजे से भजन संध्या भी आयोजन होगा । मध्यरात्रि में सवा लाख बत्तियों से बाबा की महाआरती की जाएगी । इस अवसर पर बाबा का दरबार कामिनी की पत्ती एवं देशी विदेशी फूलों से जहां अलौकिक रहा, वहां मंदिर के आने वाले मार्गो में आकर्षक सजावट की गयी थी। वहीं कालभैरव मंदिर चौराहे पर भण्डारे का आयोजन किया गया है। जो देर रात तक चलता रहेगा। इस दौरान मंदिर के पूर्व महंत स्व० प्रदीपनाथ उपाध्याय को मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।