DCP वरुणा जोन ने ACP और प्रभारी निरीक्षकों संग की अपराध समीक्षा बैठक, बोलीं - टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध तेज हो कार्यवाही...

पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन आरती सिंह ने अपने कार्यालय में जोन का मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया.

DCP वरुणा जोन ने ACP और प्रभारी निरीक्षकों संग की अपराध समीक्षा बैठक, बोलीं - टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध तेज हो कार्यवाही...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन आरती सिंह ने अपने कार्यालय में जोन का मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया. बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) कैण्ट, सारनाथ, रोहनियां के साथ-साथ वरुणा जोन पुलिस थाना कैण्ट, शिवपुर, लालपुर पाण्डेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, रोहनियां, मण्डुवाडीह, लोहता के थाना प्रभारी मौजूद रहे. 

अपराध गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा की महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखें, गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा लूट/चोरी/डकैती/नकबजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी रात्रिगश्त/ पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. वांछित/फरार/NBW आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करते हुए अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. आपराधिक/गुण्डा किस्म के अभियुक्तों को चिह्नित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए.

डीसीपी ने आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के निर्देश दिए है. थानों पर पड़े मालों (वाहनों) के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अनावश्यक रूप से पड़े हुए मालों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित/ टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कार्यवाही तेज करने को कहा. निस्तारित अभियोगों के लम्बित आरोप पत्र / अन्तिम रिपोर्ट को शीघ्रातिशीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल करने हेतु निर्देशित किया गया. आपराधिक आंकड़ों की समीक्षा करते हुए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा गोष्ठी में मौजूद राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों को अपराध/अपराधियों पर नियंत्रण रखने तथा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये.