10 तस्वीरों में करें काशी विश्वनाथ का दर्शन: शिवरात्रि पर शिवमय हुई काशी, छाया उल्लास...
Visit Kashi Vishwanath in 10 pictures. Kashi became Shiva on Shivratri. Shadow glee. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में चहुँओर हर हर महादेव का उद्घोष है पूरी काशी शिवमय हो गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भोले की नगरी अपने आराध्य श्री काशी विश्वनाथ की विवाहोत्सव में आकंठ डूबी हुई है। चहुओर उल्लास है, हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरी काशी शिवमय है। आइये आपको कराते है काशी के माहौल का एहसास...
यह खुमारी किसी उत्सव समारोह और परिवारिक मांगलिक कार्यक्रम से कई गुना बढ़ कर थी। भक्त घंटो से कतार बद्ध थे लेकिन उनके चेहरे पर कोई थकान उदासी नही थी काशी पुराधिप्ती के विवाह का अवसर था तो सभी नाचते गाते फुले नही समा रहे थे।
भक्त पग पग, तिल तिल बढ़े जा रहे थे, घंटो की प्रतीक्षा के बाद जब बाबा ने भक्तो को दर्शन दिए तो भक्त खिल उठे घंटो की मेहनत और थकान एक क्षण में खत्म हो गई। मंगलवार को बाबा दरबार सहित पुरे काशी में काशी पुराधिपति के विवाह समारोह की धूम दिख रही।
शिवभक्तों का रेला अपरंपार नजर आ रहा है। भक्त स्टील के बैरिकेडिंग से होकर दरबार पहुंच रहे और झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर रहे है। भक्तों के लिए बाबा दरबार आज पूरी रात खुला रहेगा और रात की आरती में विवाह की रस्म अदा की जाएगी।
इस बार खास बात यह है कि चारों दिशाओं से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था दी गई है। श्रद्धालु गर्भगृह के चारों द्वारों से बाबा का अभिषेक कर रहे हैं। उत्तर में स्थित गोदौलिया द्वार से भक्त आएंगे। पश्चिम में ढुंढीराज गणेश द्वार से उनका प्रवेश मंदिर में हो रहा है। दक्षिण में स्थित सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार से भी भक्तों का आगमन होगा।
इसके साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद इस बार पूरब में स्थित गंगाद्वार से भी भक्त मां गंगा का जल लेकर आएंगे बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। मंदिर पहुंचने से पहले कतारबद्ध भक्तों को बाबा का दर्शन मिल सके इसके गोदौलिया द्वार समेत कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है। इसके माध्मय से दर्शन-पूजन का लाइव टेलिकास्ट हो रहा है।