#PHOTOS बाबा दरबार में 5 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, श्री काशी विश्वनाथ का हुआ विशेष श्रृंगार...
सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया. मंगला आरती के पश्चात बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया. मंगला आरती के पश्चात बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया. मंदिर का पट खुलते ही दर्शनार्थी बाबा के जयकारा करते मंदिर परिसर में पहुंचे और जलाभिषेक करते हुए बाबा से आर्शीवाद प्राप्त किया. श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव और बोल-बम के नारे से पूरा धाम भक्तिमय हो गया था, जैसे जैसे दिन चढ़ना शुरू हुआ वैसे भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई.
श्रद्धालुओं बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थी. जहां श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से कई बार पुष्प वर्षा की गई, वहीं 1 दिन पूर्व भी अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर दर्शनार्थियों का स्वागत किया गया. शाम को बाबा की चल रजत प्रतिमा का श्रृंगार किया गया, जिसका दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. मैटिंग ,बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, पेयजल, वाटर कूलर, एयर कूलर, पंखे का इंतजाम किया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर बंद होने तक करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के यहां हाजिरी लगाकर जीवन मंगल की कामना की है.