समर्पण निधि: महंत संकटमोचन ने भी दिया योगदान, बोले राम-काज के लिए हमेशा तैयार...

समर्पण निधि: महंत संकटमोचन ने भी दिया योगदान, बोले राम-काज के लिए हमेशा तैयार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री राम मंदिर निर्माण हेतु मकर संक्रांति से शुरु हुआ दुनिया का सबसे बड़ा अभियान समर्पण निधि लगभग पूरा हो चुका है। 44 दिनों तक चले इस अभियान में  हर तबका बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान  देश की आधी आबादी को कवर करते हुए 5 लाख गांवों, कस्बों और शहरों में लाखों टीमें चौबीसों घंटे काम कर की। रविवार को आरएसएस के प्रांत और नगर के पदाधिकारियों को श्री संकटमोचन मन्दिर के मंहत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने अपने तुलसीघाट स्थित आवास पर समर्पण राशि सौंपी, और पदाधिकारियों को श्री संकटमोचन मंदिर का प्रसाद भेंट किया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि समर्पण राशि गुप्त है। हम तो भगवान श्री राम के अनन्य सेवक श्री हनुमान जी महाराज के चरणों के दास है। 'राम-काज' के लिए हम लोग सर के बल खड़े है। भगवान के काज में हम सब हमेशा थे, है और रहेंगे। उन्होंने कहा राम मंदिर का भव्य निर्माण सनातनधर्मियों के लिए गौरव का विषय है।