चार दिनों से लापता सुमित का केदारघाट पर मिला शव, दर्ज थी गुमशुदगी...
मिली जानकारी के मुताबिक सुमित वरमानी दुर्गाकुंड स्थित संजय शिक्षा निकेतन पर पिछले पांच सालों से फास्ट फूड की दुकान चलाता था। परिजनों की तहरीर पर रविवार को भेलूपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले चार दिनों से लापता नरेश अपार्टमेंट बड़ी गैबी निवासी सुमित वरमानी की सोमवार सुबह केदारघाट पर गंगा में शव उतराया मिला। गंगा में शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अस्सी चौकी की पुलिस ने शव को निकलवाकर उसके पास मिले पर्स से शिनाख्त की।
मिली जानकारी के मुताबिक सुमित वरमानी दुर्गाकुंड स्थित संजय शिक्षा निकेतन पर पिछले पांच सालों से फास्ट फूड की दुकान चलाता था। परिजनों की तहरीर पर रविवार को भेलूपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। शव मिलने के बाद अस्सी चौकी के दरोगा गौरव उपाध्याय ने परिजनों को बुलाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का शिनाख्त किया। सुमित वरमानी का आठ वर्ष पूर्व हर्षा वरमानी से शादी हुई थी जिससे एक बेटी मन्नत (7) है। परिजनों के मुताबिक इन दिनों व्यापार में घाटे की वजह से तनाव में चल रहा था।