हैंडलूम संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिवार में अकेले बची अब बिटिया...
बीमारी से परेशान होकर हैंडलूम संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, खुदकुशी के पीछे बीमारी को कारण बताया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर के कांशीराम आवास कालोनी में हैंडलूम संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो बिटिया ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से किसी प्रकार की आवाज नही आई. बिटिया ने आसपास के लोगों को बुलाने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई.
बीमारी से रहते थे परेशान
हैण्डलूम संचालक मनोज कुमार यादव (50) ने शनिवार रात गमछे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन परेशान हो गए. बेटी तारा यादव ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एसआर गौतम और कांशीराम आवास कालोनी चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुत्री ने बताया पिता जी काफी लंबे समय से बीमार थे और मां आशा देवी, दादा और दादी का भी निधन हो चुका है. अब वह घर में अकेली रह गई. पुलिस ने खुदकुशी के पीछे बीमारी वजह बताई है.