भेलूपुर पुलिस ने 4 बाइक चोरों को भेजा जेल, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी...

Bhelupur police sent 4 bike thieves to jail used to steal to fulfill their hobbyभेलूपुर पुलिस ने 4 बाइक चोरों को भेजा जेल, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी...

भेलूपुर पुलिस ने 4 बाइक चोरों को भेजा जेल, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर की दुर्गाकुंड पुलिस ने 4 युवकों को पकड़कर उनके पास से चोरी की स्कूटी और सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया। पकड़े गए युवक भीड़भाड़ वाले इलाके से वाहन की चोरी करने के बाद मुंगलसराय और बिहार में बेच देते थे। पिछले दिनों लगातार हुए 2 वाहनों की चोरी के बाद इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे ने टीम लगाया तो रविन्द्रपुरी एक्सटेंशन स्थित पार्क से चौबेपुर के डुबकियां निवासी अब्दुल कलाम, नई बस्ती बजरडीहा भेलूपुर निवासी शकील अहमद, मोहम्मद बिलाल नई बस्ती बजरडीहा भेलूपुर, मोहम्मद वारिद कुरैशी गौरीगंज भेलूपुर पकड़ में आये।

शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी

पकड़े गए चारो बाइक चोरों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कुबूली। आरोपियों ने बताया कि वह शौक पूरा करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बाइक की चोरी करते है और उन्हें मुंगलसराय और बिहार में बेच देते है। भेलूपुर पुलिस ने उनके पास से चोरी गई 2 गाड़ियों को बरामद किया है। पकड़ने और बरामद करने वाली टीम में चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड  विनायक सिंह, चौकी प्रभारी अस्सी वीरेन्द्र यादव, दरोगा पवन कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक वर्मा, कांस्टेबल विनीत सिंह, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल रविकान्त राजपूत, कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल और कांस्टेबल मनोज साहू शामिल रहे।

दुर्गाकुंड और अस्सी से चोरी हुई थी गाड़ियां

पकड़े गए चारों के पास से बरामद गाड़ियों के बारे में इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि कबीरचौरा के हीरापुर निवासी आकाश कुमार 5 अप्रैल की दोपहर रविन्द्रपुरी चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मीटिंग के लिए आये थे जहां से उनकी ब्लैक रंग की सुपर स्प्लेंडर और 7 अप्रैल को लंका निवासिनी रागिनी राय अस्सी गंगा आरती देखने आयी थी, घाट के बगल ही उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की थी।गंगा आरती देखकर लौटी तो उनकी स्कूटी चोरी चली गई थी। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि दोनों घटनाओं का मुकदमा पंजीकृत कर जब जांच शुरु की गई तो यह चारों आरोपी पकड़ में आये। पकड़े गए आरोपियों के पास से यही दोनों गाड़ियां बरामद हुई है।