कपसेठी पुलिस ने वांछित इनामिया को किया गिरफ्तार, 2018 में नाबालिग की हत्या का है आरोप...

वर्ष 2018 में नाबालिग की हत्या के बाद फरार चल रहा है वांछित इनामिया बिंदु पासवान को कपसेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस प्रकरण में तीन अन्य आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

कपसेठी पुलिस ने वांछित इनामिया को किया गिरफ्तार, 2018 में नाबालिग की हत्या का है आरोप...
कपसेठी पुलिस की गिरफ्त में वांछित इनामिया बिंदू पासवान.

वाराणसी,भदैनी मिरर। ग्रामीण पुलिस ने चौबेपुर के जाल्हुपुर में जहर देकर नाबालिग बच्चे की हत्या करने के 25 हजार रूपए के इनामी वांछित बिंदू पासवान निवासी लोहापाकड़ थाना चाँद जिला भभुआ बिहार, हाल पता भरोरी सुदामापुर थाना भेलूपुर वाराणसी को थाना कपसेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में पुलिस पहले ही तो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह घटना वर्ष 2018 की है.

पिता ने लगाया था घर से बुलाकर हत्या का आरोप

जिउधीपुर थाना भेलूपुर निवासी राजेंद्र कन्नौजिया ने चौबेपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था की उसके नाबालिग पुत्र संतोष बाबू (15) को घर से बुलाकर सुदमापुर के रहने वाले संदीप गौंड, प्रदीप गौंड, जमीर और बिंदू पासवान ने की है. राजेंद्र ने तहरीर में लिखा था की बिंदु पासवान ने उन्हे बताया की घर से लापता आपका लड़का बलुआघाट अस्पताल में भर्ती है, जहां पहुंचने पर बिंदू ने बताया की आपका लड़का जाल्हुपुर पुलिस चौकी पर है. जहां पहुंचने पुलिस ने बेटे के शव को कपड़े में लपेट दिया था जहां पर पहले से ही जमीर मौजूद था. पिता ने आरोप लगाया था की उसके पुत्र के शरीर पर चोट के निशान भी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना शुरु की तो संदीप गौड़, प्रदीप गौंड और जमीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में आशनाई का मामला सामने आया था.  उसके बाद से बिंदू पासवान फरार हो गया था.

मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार

मामले के विवेचक और कपसेठी थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया की उन्होंने मुखबीर की सूचना पर बिन्दू पासवान को लालपुर चट्ठी थाना मिर्जामुराद से गिरफ्तार किया गया है.  गिरफ्तार करने वालों में राजेश त्रिपाठी, चौकी प्रभारी बजार कालिका  राज दर्पण तिवारी, प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक पाण्डेय, कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल सुरेश यादव व कांस्टेबल धनंजय सिंह शामिल रहे.