अवैध संबंध बना लॉन संचालक के हत्या की वजह: जौनपुर में मिला था शव, महिला समेत 4 गिरफ्तार...
Illegal relationship became the reason for the murder of lawn operator dead body was found in Jaunpur 4 arrested including woman अवैध संबंध बना लॉन संचालक के हत्या की वजह: जौनपुर में मिला था शव, महिला समेत 4 गिरफ्तार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। लॉन संचालक बृजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू के हत्या का जनपद वाराणसी और जौनपुर पुलिस ने मिलकर 14 घण्टे में खुलासा कर दिया। मंगलवार को व्यापार मंडल के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस आयुक्त (CP) वाराणसी ए. सतीश गणेश ने आईजी रेंज वाराणसी और एसपी देहात वाराणसी और एसपी जौनपुर से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही थी। केस के शीघ्र अनावरण करने हेतु जौनपुर टीम को वाराणसी पुलिस टीम ने भी मदद की। पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध हत्या की वजह बनी है। खुलासा करने वाली टीम को एडीजी वाराणसी जोन ने 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है, तो आईजी रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर टीम का मनोबल बढ़ाया है।
नौकर की बहन से था अवैध संबंध
लॉन संचालक बृजेश सिंह आशिक मिजाज थे। पुलिस ने मैरिज लॉन संचालक के नौकर मनीष पाल उर्फ रितिक निवासी रमरेपुर पहड़िया थाना लालपुर, उसके मित्र दीपक चौहान उर्फ दीपू निवासी श्रीनगर कॉलोनी रमरेपुर पहाड़िया, मनीष की बहन सरोजा पाल और जीजा नितिन पाल निवासी देवलपुर थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया है। मृतक बृजेश का नौकर मनीष पाल की बहन सरोजा पाल निवासी देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर से ही अवैध संबंध बन गए थे। इस बात की जानकारी मनीष को हो गई थी। मनीष काफी दिनों से अपने मालिक पर गुस्सा था। मनीष अपने मालिक बृजेश को कई बार मना किया मगर वह नहीं माना।
ईंट से कूंच दिया बृजेश का सिर
जौनपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बृजेश शराब की नशे में 20 मार्च को मनीष की बहन के ससुराल चौबेपुर पहुँच गया। बहन सरोजा ने इस बात की जानकारी अपने भाई मनीष को दे दी। गुस्से से तिलमिलाया मनीष बहन के ससुराल पहुंचा जहा उसकी मालिक बृजेश से हाथापाई हुई। जिसके बाद मनीष ने रॉड से मार कर बृजेश की हत्या कर दी और गाड़ी में शव को डाल कर जौनपुर के थानागद्दी के खेत मे फेक दिया। मनीष का गुस्सा इस कदर था कि खेत मे भी शव को ईंटो से कूच दिया और मृतक के कपड़ो को आग लगा दी। शव फेकने के बाद मनीष मृतक की गाड़ी लेकर सन्दाहा चौबेपुर जाकर मृतक की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक का जला वैगनार और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है।
पुलिस टीम की सराहना
लॉन संचालक मृतक बृजेश के भाई कमलेश कुमार ने घटना के अतिशीघ्र हुए अनावरण पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा है कि पुलिस ने जो वादा किया उसे निभा दिया है। इसके लिए जौनपुर, वाराणसी कमिश्नरेट और देहात पुलिस ने यह कायम कर दिया कि अपराधी कभी भी बच नहीं सकता।