विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पति पर हत्या का आरोप

Married woman dies under suspicious circumstances husband accused of murderविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पति पर हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पति पर हत्या का आरोप

वाराणसी,भदैनी मिरर।  लंका थाना अंतर्गत नुआंव टड़िया गांव में 35 वर्षीय सरस्वती देवी नामक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार को महिला के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया की शराब पीने से मना करने पर पति ने सरस्वती देवी की हत्या की गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु की। 


बताया जा रहा की नुआंव टड़िया गांव में सरस्वती देवी अपने पति राजगीर अजीत राजभर, एक बेटी और दो बेटों के साथ रहती थी। सरस्वती देवी और अजीत का विवाह वर्ष 2006 में हुआ था। सरस्वती देवी के पिता छोटेलाल राजभर ने बताया कि वह गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में जा रहे थे तो अपनी बेटी के घर भी आए थे। शादी में शामिल होने के बाद आराम करने के लिए रात में पड़ोस के ही गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर चले गए थे।


छोटेलाल ने बताया कि गुरुवार की आधी रात बाद अजीत ने उन्हें फोन कर बताया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली है। वह जब अपनी बेटी के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसकी अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के सिर से खून बह रहा था। उनके दामाद ने उनकी बेटी की पिटाई करने के बाद गला दबा कर उसे मार डाला है। सरस्वती के शव की अंत्येष्टि की तैयारी में अजीत का चचेरा भाई सुनील भी शामिल था। उधर, अजीत का कहना था कि उसकी पत्नी फांसी लगा ली थी। वह उसे बचाने के लिए फंदे से नीचे उतारा था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं सरस्वती देवी के सबसे छोटे बेटे अभिषेक ने बताया कि रात में पापा उसकी मम्मी की पिटाई कर रहे थे। सरस्वती देवी के मायके वालों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उसके पति सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें शांत कराया।  इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।