कैंट रेलवे स्टेशन पर पदयात्रा निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, जनता बोली- पहले से ज्यादा साफ है स्टेशन...

The message of cleanliness was given by taking out a padyatra at Cantt railway stationकैंट रेलवे स्टेशन पर पदयात्रा निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, जनता बोली- पहले से ज्यादा साफ है स्टेशन...

कैंट रेलवे स्टेशन पर पदयात्रा निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, जनता बोली- पहले से ज्यादा साफ है स्टेशन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था द्वारा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता जागरूकता हेतु पदयात्रा निकली गई।  जिसका मुख्य उद्देश्य गीले व सूखे कूड़े के उचित निस्तारण करने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना था रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पदयात्रा करते हुए स्टेशन पर आए हुए यात्रियों से मिलकर उनको जागरूक किया गया कि हमे कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण व प्रत्येक कचरे को अलग-अलग सही कूडेदान मे डालने चाहिए। 

साथ ही साथ यात्रियों ने स्टेशन की स्वच्छ्ता को लेकर अपने विचारों को भी टीम के साथ साँझा करते हुए बताया कि पूर्व की तुलना में वर्तमान स्थिति प्लेटफार्म की स्वच्छ्ता में सुधार हुई है तथा टीम ने अपने जागरूकता पदयात्रा के माध्यम से कूड़े कचरे का उचित निस्तारण कैसे किया जा सकता है जिससे की इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके के संबंध मे जागरूक किया गया। पदयात्रा के अंतर्गत स्वच्छ्ता से सम्बंधित स्लोगन व ध्वनि प्रसारित यंत्र के माध्यम से संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में अशोक कुमार कन्नोजिया (स्वास्थ्य निरीक्षक, उत्तर रेलवे) एवम लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी (परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारी) के साथ लक्ष्य संस्था के वालंटियर मोइन, किशन, वैशाली, बृजेश, अतुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।