स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Children took out awareness rally under School Chalo campaignस्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

वाराणसी,भदैनी मिरर। स्कूल चलो अभियान के तहत भदऊं रेलवे कॉलोनी राजघाट स्थित वीणा पाणी शिक्षा निकेतन विद्यालय, एवं लक्ष्य ए सोसायटी फॉर सोशल एंड इन्विरोमेंटल डेवेलपमेंट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल चलो अभियान व स्वच्छ्ता हेतु जागरूकता रैली का  निकाली गई। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी, कुस्ट आश्रम, सोनकर बस्ती होते हुए कोनिया होते हुए भदऊं बीर बाबा मंदिर से होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चों ने स्काउट गाइड ड्रम  व विभिन्न प्रकार के शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन, नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र उपाध्याय ने लोगों को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताते हुए बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते वह स्कूल जरूर जाए तथा वह बच्चे जो कोरोना जैसे महामारी से अपने स्कूल जाना बंद कर दिया है वह भी स्कूल जाना प्रारम्भ करें तथा स्कूल चलो अभियान में सहयोग करे।

कार्यक्रम के अंत मे संस्था के परियोजना अधिकारी अंगद द्विवेदी ने स्वच्छ्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमसभी को अपने घरों के कूड़े कचरे को बाहर सडकों, गलियों व मोहल्लों में नही फेंकना चाहिए हमेशा कूडेदान का प्रयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी) व मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), मोइन खान ( लक्ष्य स्वयंसेवक) तथा विद्यालय के शिक्षकगण व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।