#Photos रेल रोको आंदोलन: रेलवे स्टेशनों पर पुलिस का डेरा, LIU एलर्ट पर, किसान नेताओं के घर पुलिस का पहरा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। लखीमपुर खीरी में हुए किसान हिंसा को लेकर देश भर में किसानों के चल रहे रेल रोको आंदोलन को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल भी एलर्ट है। हालांकि पुलिस की चौकसी के बाद अब तक वाराणसी जनपद में कोई असर नहीं दिख रहा है। कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक को समय-समय पर चेक करते रहे।
किसान नेताओं और स्टेशन पर एलआईयू की नजर
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसके तहत आज देशभर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल-पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी। पहले से ही हुए इस आव्हान के बाद लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की नजर किसान नेताओं और स्टेशन के बाहर है। एलआईयू के अधिकारी सिविल पुलिस के लगातार संपर्क में है। कमिश्नर के निर्देश का पालन करते हुए वह छोटी-छोटी घटना भी थानेदारों तक पहुंचा रहे है। वही एलआईयू की रिपोर्ट के बाद ग्रामीण क्षेत्र में किसान नेताओं के घर पुलिस लगाई है, उन्हें 4 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है।
नहीं भुलाया जा सकता लखीमपुर खीरी कांड
किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर कहा है कि "लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को भुलाया नहीं जा सकता। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आज किसानों ने 6 घंटे का 'रेल बंद' बुलाया है। विभिन्न जिलों के किसान शामिल होंगे।" हालांकि अधिकारियों का प्रयास है कि जनपद में कही भी रेल-रोकने की घटना न होने पाए। इसलिए ग्रामीण से लेकर कमिश्नरेट के सभी स्टेशनों पर भारी फोर्स तैनात की गई है।