बिना तैयार फसल के कैसे तय करेंगे मुआवजा की राशि, प्रियंका गांधी की रैली में जुटी भीड़ से घबराई है BJP: अजय राय
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 25 अक्टूबर के मिर्जामुराद स्थित मेहंदीगंज के कल्लीपुर में होने वाली जनसभा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के लिए किसानों की फसल काटी जा रही है, यह अन्नपूर्णा का अपमान है, जिला प्रशासन उन्हें मुआवजा देने की बात कह रही है। आखिर जब खेत की फसल तैयार नहीं हुई तो मुआवजा राशि का अनुमान कैसे लगाएंगे?
प्रियंका की रैली से घबराई है BJP
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की हुई किसान न्याय रैली में जुटी भीड़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग घबराए हुए है। आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी के रैली से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजय राय ने कहा कि इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और गोदौलिया स्टैंड के उद्घाटन में आये मगर उस वक्त जनसभा नही हुई। मगर, प्रियंका गांधी की विशाल रैली से डरकर बीजेपी के लोग जनसभा कर रहे हैं।
पैसे से खरीद रहे भावनाएं
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री आधी- अधूरी योजनाओं की सौगात देने आ रहे है। पीएम की होने वाली जनसभा में जिन फसलों के मुवाअजा देने की बात की जा रही हैं वे धान की फसलें तो अभी पकी ही नहीं है। आखिर किस बात का मुआवजा किसानों को उत्पादन के नाम पर जोड़कर दिया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि मैं खुद किसान परिवार से हूँ , जाकर देखिए खेतों में अभी धान की बालियां पकी ही नहीं है, कच्ची है। ऐसे में जिला प्रशासन किस प्रकार मुवाअजा राशि तय करेगा। प्रशासन साफ तौर पर झूठ बोल रहा है। यह सीधे तौर पर माँ अन्नपूर्णा का अपमान हो रहा है।
अजय राय ने कहा कि किसानों की भावनाओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग पैसों से खरीदने की कोशिश कर रहे है। फसल काटकर पैसे दे दो, किसानों को कुचल दो पैसा दे दो, हत्या कर दो पैसा दे दो, पत्रकार को मार दो पैसा दे दो, भारतीय जनता पार्टी पैसों का खेल खेल रही है।