न हो कोई समस्या: CP का निर्देश सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्या का हो त्वरित निस्तारण, साइबर क्राइम से बचने को दिया प्रशिक्षण..

न हो कोई समस्या: CP का निर्देश सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्या का हो त्वरित निस्तारण, साइबर क्राइम से बचने को दिया प्रशिक्षण..


वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों संग यातायात पुलिस लाइन्स में बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद आ रही समस्याओं को सुना और अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को निर्देशित किया कि वह जनपद के पेन्शनर्स के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। पुलिस पेन्शनर्स कल्याण बोर्ड के सचिव हरिशंकर दूबे ने अवगत कराया कि वाराणसी में कुल रिटायर्ड पुलिस पेन्शनरों की संख्या 2850 है। पुलिस पेन्शनर्स कल्याण बोर्ड के सचिव से पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस पेन्शनरों की थानावार सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु बताया गया, जिससे उक्त सूची को थानावार भेजकर इनकी हर महीने के द्वितीय रविवार को मीटिंग आयोजित कराई जा सके।


इस दौरान शस्त्र लाइसेन्स, वरासत एवं नवीनीकरण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को निर्देशित किया गया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित बिल सत्यापन में आ रही समस्या को समयबद्ध रूप से कराये जाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को निर्देशित किया गया। पुलिस पेन्शनर्स के साथ होने वाले साइबर अपराध से बचाव हेतु उन्हे जागरूक किया गया। मृतक आश्रित सहधर्मिणी के पेन्शन प्रकरण में हस्ताक्षर मिलान की कार्यवाही
समयबद्ध किये जाने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को कोषागार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आदित्य लाग्हें, पुलिस पेन्शनर्स कल्याण बोर्ड सचिव हरिशंकर दूबे व उपाध्यक्ष सर्वजीत शाही मौजूद रहें।