बैठक में मेयर ने फटकारा: शहर को डिस्टर्ब कर दिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी, पीएमओ के नाम पर चला रहे एकक्षत्र राज...

बैठक में मेयर ने फटकारा: शहर को डिस्टर्ब कर दिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी, पीएमओ के नाम पर चला रहे एकक्षत्र राज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम के कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को मेयर मृदुला जायसवाल ने जमकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फटकारा। पार्षदों की शिकायत में मेयर ने कहा पीएमओ के नाम पर स्मार्ट सिटी के अधिकारी कोऑर्डि‍नेशन करने को तैयार ही नहीं है। जनता परेशान हो रही, जनप्रतिनिधि उन्हें क्या जबाब दें? बैठक में मेयर काफी तल्ख तेवर में रही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कंपनी के काम की वजह से पूरा शहर डिस्टर्ब है। स्मार्ट सिटी के लोग शहर में गुंडाराज न बनाएं। यह मेरा एक वर्ड है... बहुत बड़ा वर्ड है...।


तीन फीट ऊंची बना दी सड़क

बैठक में पार्षदों ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेट्स की वजह से जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है, जिस पर मेयर ने कहा कि इन लोगों ने शहर में दुर्व्यवस्थाएँ फैला रखी है। उन्‍होंने कहा कि‍ स्‍मार्ट सि‍टी के अधि‍कारी पीएमओ और शासन का नाम लेकर एक क्षत्र राज चला रहे हैं। स्‍मार्ट सि‍टी के नाम पर गोदौलिया की सड़कें तीन फि‍ट ऊंची बनायी जा रही है, जि‍ससे हमारी दुकानें नीचे आ गयी हैं। इसके अलावा बेनि‍याबाग में चल रहे स्‍मार्ट सि‍टी के काम के कारण आसपास के इलाकों में दुर्व्‍यवस्‍था से भी मृदुला जायसवाल काफी नाखुश नजर आयीं। 


नहीं दिखा रहे कोई कोऑर्डि‍नेशन 


मेयर ने कहा, ''स्‍मार्ट सि‍टी कि‍सी भी काम में कोऑर्डि‍नेशन नहीं कर रहा है। पाइप तोड़ दी जा रही है। जनता अपने पार्षद से, पार्षद मुझसे (मेयर से) और मैं जलकल से पूछती हूं। जलकल क्‍या करेगा बेचारा, जब आप कि‍सी काम में कोऑर्डि‍नेशन ही नहीं करेंगे। सारी जवाबदारी तो हमारी बनती है, कौन जा रहा है स्‍मार्ट सि‍टी को बुलाने।